insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 12 October 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 12 अक्टूबर 2024

लाओ में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संबोधन को आज अधिकतर अखबारों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला लिखता है पश्चिम एशिया में जल्‍द बहाल हो शांति और स्थिरता, युद्ध समस्‍या का समाधान नहीं। दैनिक ट्रिब्‍यून और पंजाब केसरी ने लिखा है युद्ध से कोई समाधान नहीं और चीन को भी सुनाई खरी-खरी।

दैनिक जागरण ने ईस्‍ट एशिया सम्‍मेलन से हटकर कनाडा के प्रधानमंत्री से प्रधानमंत्री मोदी की भेंट को पहले पन्‍ने पर स्‍थान दिया है। वहीं, हिन्‍दुस्‍तान के अनुसार समुद्री क्षेत्र में चीन की हरकतों से अमरीका चिन्तित।

जनसत्‍ता की खबर है- हरियाणा में 15 अक्‍तूबर को शपथ ले सकती है नई सरकार। अब किसी भी क्षेत्रीय दल से गठबंधन नहीं करेगी बहुजन समाज पार्टी, पार्टी प्रमुख मायावती का यह बयान राष्‍ट्रीय सहारा के बॉक्‍स में है।

दैनिक भास्‍कर ने एक शोध अध्‍ययन का हवाला देते हुए लिखा है-पर्सनल लोन लेने में हरियाणा सबसे आगे मध्‍य प्रदेश सबसे पीछे।

वहीं, इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर है- औद्योगिक उत्‍पादन निगेटिव जोन में अगस्‍त में आई आई पी ग्रोथ भी मानइस में रही। हरिभूमि की सुर्खी है परमाणु हथियारों से दुनिया को मुक्‍त करने के प्रयास करने वाले निहो हिंदाक्‍यो को इस बार का नोबल पुरस्‍कार।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *