insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 16 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 16 जनवरी 2025

भारतीय नौसेना को तीन नए युद्धपोत मिलने को आज के सभी अखबारों ने मुख पृष्‍ठ पर दिया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है – स्‍वदेशी युद्धपोत आइएनएस सूरत और नीलगिरि तथा पनडुब्‍बी वाग्‍शीर नौसेना बेड़े में शामिल। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शब्‍दों को जनसत्‍ता ने दिया है – हमारे सैन्‍य सामर्थ्‍य का मतलब विस्‍तारवाद नहीं।

दिल्‍ली आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय को पूर्व मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने को द‍ैनिक भास्‍कर सहित कई अखबारों ने सुर्खी बनाया है।

शौचालय सिर्फ जरूरी सुविधा नहीं, मौलिक अधिकार। सर्वोच्‍च न्‍यायालय की यह टिप्‍पणी हिन्‍दुस्‍तान में है। शीर्ष अदालत ने देशभर के अदालत परिसरों में महिलाओं, दिव्‍यांगजनों और ट्रांसजेंडरों के लिए शौचालय और अन्‍य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

प्रयाग राज महाकुंभ में बिछड़ों को मिला रहे बिजली के खंभे। राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार पूरे मेला क्षेत्र में पचास हजार बिजली के खंभों पर क्‍यूआर कोड लगाए गए। कोई भी व्‍यक्ति क्‍यूआर कोड को मोबाइल से स्‍कैन करके अपनी लोकेशन जान सकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *