insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 16 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 16 नवंबर 2024

दिल्‍ली-एन.सी.आर. में खतरनाक स्‍तर के वायु प्रदूषण को कई अख़बारों ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है। जनसत्‍ता और वीर अर्जुन की सुर्खी है- प्रदूषण तीसरे दिन भी गम्‍भीर, सख्‍त पाबंदियां लागू की गईं। अमर उजाला के शब्‍द हैं- हवा जहरीली, गहराई धुंध। वहीं, देशबंधु ने शीर्षक दिया है- दिल्‍ली में सांसों पर मंडराया संकट। दैनिक ट्रिब्‍यून की ख़बर है- पुराने डीजल वाहनों पर रोक, दूसरे राज्‍यों की बसों का प्रवेश बंद।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विमान में आई खराबी और रुके रहने का समाचार दैनिक जागरण, राजस्‍थान पत्रिका तथा हिन्‍दुस्‍तान के मुख पृष्‍ठ पर है। पंजाब केसरी और अमर उजाला ने महाराष्‍ट्र के हिंगोली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्‍टर की जांच को सुर्खी बनाया है।

ग्‍लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारतीय अर्थव्‍यवथा के ठीक स्थिति में होने और सात दशमलव दो प्रतिशत ग्रोथ के अनुमान को इकोनॉमिक टाइम्‍स ने सुर्खी बनाया है। त्‍योहारी सीजन में 42 लाख वाहन बिके। हरिभूमि की ख़बर है- चीन की बजाए इंडिया वर्ल्‍ड बिजनेस क्‍लास में बना फर्स्‍ट लव। वैश्विक स्‍तर पर भारत तीसरे नम्‍बर पर। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- राजधानी में अवैध प्रवासियों पर सख्‍ती, उपराज्‍यपाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश। दैनिक भास्‍कर और जनसत्‍ता के अनुसार, अब बिरसा मुण्‍डा चौक कहलाएगा, दिल्‍ली का सराय काले खां चौक।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *