अरविन्द केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान की खबर अधिकांश अखबारों की हेडलाइन है। जनसत्ता मुख्यमंत्री के हवाले से लिखता है- दो दिन के बाद दूंगा इस्तीफा, दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री। दैनिक भास्कर ने लिखा है- गोपाल राय, आतिशी और सौरभ का नाम सीएम पद के दावेदारों में। अमर उजाला ने भाजपा की टिप्पणी दी है- इस्तीफे की घोषणा अपराध की स्वीकारोक्ति। काँग्रेस ने कहा-दोबारा चुने जाने का सवाल ही नहीं-राजस्थान पत्रिका में है।
जनसत्ता ने एक राष्ट्र एक चुनाव से जुड़ी खबर पर सूत्रों के हवाले से लिखा है-केन्द्र की मौजूदा सरकार ही करेगी एक साथ चुनाव का फैसला। अमर उजाला ने पीएम मोदी के झारखंड दौरे से जुड़ी खबर को विस्तार से दिया है। पीएम के हवाले से पत्र लिखता है- काँग्रेस, राष्ट्रीय जनतादल और झारखंड मुक्ति मोर्चा सत्ता के भूखे वोट बैंक की राजनीति मे लिप्त।
पीएम मोदी ने कहा- काँग्रेस देश की सबसे बेईमान और महाभ्रष्ट पार्टी। इसी खबर पर नवभारत टाइम्स ने पीएम के हवाले से लिखा है- बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों से झारखंड को खतरा। आरक्षण पर राहुल की टिप्पणी संविधान विरोधी। उपराष्ट्रपति के हवाले से दैनिक जागरण ने लिखा है। उपराष्ट्रपति ने कहा उनको इस मुद्दे पर बात रखने का अधिकार, लेकिन विदेशी धरती पर टिप्पणी, संविधान विरोधी मानसिकता।
नवभारत टाइम्स ने यू.जी.सी. के हवाले से लिखा है-फीस के रिफंड पर नहीं चलेगी मनमानी, माननी होगी पॉलिसी। छात्रों की रिक्वेस्ट पर यूनिवर्सिटी खुद ही कर दें फीस वापस। हिन्दुस्तान ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से दरिंदगी मामले में खबर दी है, पूर्व प्राचार्य, थाना प्रभारी कल तक सी.बी.आई. हिरासत में।