insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 2 February 2025
भारत

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 2 फरवरी 2025

केंद्रीय आम बजट को ग्राफिक्स और आंकड़ों के माध्यम से पहले पन्ने पर समझाया है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- करदाताओं पर करम- गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए खजाना खोला। नवभारत टाइम्स का शीर्षक है- बजट बढ़ाएगा बचत, विदेश में पढ़ना होगा सस्ता और बार-बार नहीं करानी होगी केवाईसी। पंजाब केसरी का शीर्षक है- महालक्ष्मी की कृपा- एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए विशेष प्रावधान। अमर उजाला की सुर्खी है- मध्य वर्ग का महाकुंभ, योजनाओं की सौगात।

जनसत्ता ने लिखा है- दो सौ वंदे भारत और सौ अमृत भारत तथा 17 हजार पांच सौ रेल डिब्बों के निर्माण को मंजूरी। वीर अर्जुन और दैनिक ट्रिब्यून के शब्द हैं- मिडिल क्लास को मिला तोहफा, मंहगी दवाओं से राहत देने का प्रयास, हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित।

देशबंधु ने बजट पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के प्रमुख नेताओं की बजट पर प्रतिक्रिया प्रकाशित की है। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- बजट की घोषणाओं से असमंजस में रहा बाजार, दिनभर उठक-पटक।

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर दैनिक जागरण की सुर्खी है- आम आदमी पार्टी छोड़ चुके आठ विधायक बने भाजपायी। दैनिक भास्कर के अनुसार कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने की रेस में तीन महिलाएं, भारत की रूबी ढल्ला भी शामिल।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *