अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर शुल्क लगाया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर शुल्क लगा दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कल रात तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। अब मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत तथा दूसरे आदेश से कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और ऊर्जा स्रोतों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। वहीं, चीन से आयात पर अतिरिक्त दस प्रतिशत शुल्क लगाए जाने का अनुमोदन किया गया है।