छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलो के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर आज सभी समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर है। जनसत्ता लिखता हैं – बीजापुर और कांकेर में मुठभेड, तीस नक्सली ढेर, एक जवान शहीद। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है – नक्सलियों पर साल का दूसरा बड़ा ऐक्शन, सात घंटे चला ऑपरेशन, एक जवान शहीद।
पहली अप्रैल से एकीकृत पेंशन योजना प्रभावी, अब मूल वेतन 50 फीसदी मिलेगी पेंशन अमर उजाला की सूर्खी हैं। पत्र लिखता है 23 लाख कर्मचारियों को यूपीएस और एनपीएस के बीच चयन का मिलेगा विकल्प।
सेना के लिए 7 हज़ार करोड़ के आर्टिलेरी गन सिस्टम को मंजूरी, भारतीय सेना की अभियानगत क्षमताओं में वृद्धि होगी राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी हैं।
कोवेंट्री ओलंपिक संघ के इतिहास में पहली महिला प्रमुख, 130 साल में पहली अफ्रीकी अध्य़क्ष बनने का गौरव, तैराकी में जीत चुकी है दो गोल्ड राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है।
वहीं, खेलो इंडिया पैरा खेल का आगाज, 1300 से अधिक एथलीट लेंगें भाग, जनसत्ता में है।