राजस्थान पत्रिका सहित सभी अखबारों में मुखपृष्ठ की खबर है- मोदी ने वाराणसी से देश को दीं छह हजार छह सौ 11 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात।
पंजाब केसरी सहित कई अखबारों ने कल हुई दिल्ली हाफ मैराथन को अपनी सुर्खी बनाते हुए लिखा है- हाफ मैराथन में जमकर दौड़ी दिल्ली, लंबी दूरी के धावक युगांडा के जोशुआ चेप्टेगी ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती, ट्रैक से रिटायर होने के बाद उनका पहला खिताब।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में कल सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए हमले को भी देशबन्धु समेत सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है।
प्रदूषण के हवाले से विभिन्न अखबारों में अलग-अलग खबरें हैं। दैनिक ट्रिब्यून लिखता है पराली जलने पर निगरानी के लिए तैनात अधिकारियों पर होगी कार्रवाई। दैनिक जागरण की खबर है- आज से शुरू होगा यमुना से झाग का खात्मा। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- बांस के उत्पाद प्रदूषण से बचा रहे, हीरे के कण पृथ्वी को गर्म होने से रोकने में मददगार।
त्योहारों के मौके पर शहर की साफ-सफाई के मद्देनजर राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- दिवाली से पूर्व शहर से पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाने के आदेश।
दैनिक भास्कर की खबर है पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार, पानी से तैयार करेंगे फ्यूल।
साइबर अपराधों की रोकथाम के बारे में छपी खबरों में आज नवभारत टाइम्स लिखता है- फेक या ए.आई. विडियो की हो सकेगी पहचान।