प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्रिटेन दौरे को लगभग सभी अखबारों ने विस्तार से दिया है। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- मोदी ब्रिटेन दौरे पर, मुक्त व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर, 99 फीसदी भारतीय निर्यात होगा शुल्क मुक्त।
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नए उप-राष्ट्रपति चुने जाने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने की खबर को ज्यादातर अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है।
देशबंधु ने मार्गन स्टेनली की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुर्खी दी है- भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
दुनिया की कुल जीडीपी वृद्धि में भारत की हिस्सेदारी आने वाले दशक में 20 प्रतिशत रहेगी।
अमर उजाला ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज़ के हवाले से लिखा है दस साल में आयातक से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्यातक बना भारत। वर्ष 2024 में बीस अरब पचास करोड़ डॉलर का मोबाइल निर्यात किया गया।