insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 26 August 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 26 अगस्त 2024

महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध, आर. जी. कर अस्‍पताल दुष्‍कर्म घटनाक्रम और कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर्व जैसे समाचार आज समाचार पत्रों की सुर्खियां बने हुए हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्‍य पाप, इस सुर्खी पर प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए दैनिक जागरण लिखता है कि- दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार ने आजादी के बाद की सभी सरकारों की तुलना में महिलाओं के लिए सर्वाधिक काम किया है। इस समाचार पर प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को हिन्‍दुस्‍तान ने सुर्खी बनाया है कि- बेटियों के दोषी बचेंगे नहीं। महाराष्‍ट्र में पीएम बोले- कानून और सख्‍त होगा। उधर जनसत्ता ने महाराष्‍ट्र में लखपति दीदी सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री के उस बयान को प्रमुखता दी है कि- महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। आर. जी. कर अस्‍पताल दुष्‍कर्म मामले में राष्‍ट्रीय सहारा ने सीबीआई छापों को लेकर सुर्खी देते हुए लिखा है- जेल में ही संजय का हुआ पॉलीग्राफ टेस्‍ट। उधर अमर उजाला ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को हैडलाइन बनाते हुए लिखा है- कोई भी राज्‍य हो, दोषी बचने नहीं चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *