संसद के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत आज के सभी समाचार पत्रों के मुख पृष्ठ पर है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- अदाणी मुद्दे पर हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का पहला दिन। वहीं वीर अर्जुन में सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को दिया है- जनता से खारिज लोग हुड़दंगबाजी से संसद को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
देश के विद्यार्थियों को दुनियाभर के शोध और आलेख अब एक ही मंच पर होंगे उपलब्ध। राजस्थान पत्रिका के अनुसार- केन्द्र सरकार ने वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना को मंजूरी दी है।
संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला नवभारत टाइम्स सहित कई अखबारों में है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत को दैनिक भास्कर ने सचित्र देते हुए लिखा है-भारत की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत, पर्थ का किला भेदकर 295 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता पहला टेस्ट।