insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 28 August 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 28 अगस्त 2025

भारत और अमरीका के बीच बढे टैरिफ और उससे निपटने के लिए भारत की तैयारियों को लगभग सभी समाचार पत्रों ने विस्‍तार से प्रकाशित किया है। अमर उजाला की सुर्खी है- 40 देशों में कपडा निर्यात बढ़ायेगा भारत, पांच सौ 90 अरब डॉलर के नए वस्‍त्र बाजार पर नज़र। जनसत्‍ता ने सुर्खी दी है- भारत और अमरीका के बीच खुले हुए हैं शुल्‍क पर बातचीत के रास्‍ते। दैनिक जागरण लिखता है- दोनों ओर से व्‍यापार समझौते पर मिल रहे हैं सकारात्‍मक संकेत, अमरीकी वित्‍त मंत्री बोले हम साथ आयेंगे। ट्रैरिफ से निपटने के लिए आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही सरकार देशबंधु की खबर है।

जम्‍मू-कश्‍मीर में बारिश के कहर से होने वाली तबाही को भी समाचार पत्रों ने सचित्र प्रकाशित किया है- हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है लगातार बारिश से तबाही, वैष्‍णों देवी मार्ग पर मरने वालों की संख्‍या हुई चौंतीस। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- जम्‍मू में बारिश ने एक सौ 15 साल का रिकॉर्ड तोडा, श्राइन बोर्ड ने दी सलाह – मौसम ठीक होने पर ही आने का बनाएं प्‍लान। लोकसत्‍य के अनुसार- जम्‍मू-कश्‍मीर में बाढ़ के कारण 58 ट्रेने रद्द, कई के मार्ग बदले।

आज से तीनों सशस्‍त्र सेनाओं द्वारा ब्राइट स्‍टार अभ्‍यास की शुरूआत करने की खबर हरिभूमि में है। पत्र लिखता है- तीनों सेनाएं लाइव फायरिंग के जरिए अपनी परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *