insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 29 July 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 29 जुलाई 2025

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा आज के सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान वीर अर्जुन में है – किसी दबाव में नहीं रोका गया ऑपरेशन सिंदूर। राजस्‍थान पत्रिका ने रक्षा मंत्री के शब्‍दों को दिया है – विपक्ष ने कभी नहीं पूछा कि हमने शत्रु के कितने विमान गिराए?

पहलगाम हमले के मास्‍टर माइंड सहित तीन आतंकियों के मारे जाने को भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। जनसत्‍ता लिखता है – सेना के शीर्ष पैरा कमांडो के ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले का मुख्‍य साजिशकर्ता सुलेमान उर्फ आसिफ मार गिराया गया।

बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप पर रोक लगाने से सर्वोच्‍च न्‍यायालय के इंकार को अमर उजाला ने सुर्खी बनाया है। न्‍यायालय ने आयोग से कहा – मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र को स्‍वीकार करना जारी रखे।

पांच साल में 50 प्रतिशत बढेगा कृषि निर्यात, दैनिक जागरण ने वाणिज्‍य मंत्रालय के एक अनुमान के हवाले से लिखा है – ब्रिटेन के साथ व्‍यापार समझौते से वर्ष 2030 तक डेढ़ अरब डॉलर हो जाएगा भारत का कृषि निर्यात

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *