insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 23 March 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 23 मार्च 2025

पंजाब केसरी, देशबंधु और दैनिक ट्रिब्‍यून ने राज्‍यों में परिसीमन के मुद्दे पर विपक्ष की बैठक को सुर्खी बनाया है। राष्‍ट्रीय सहारा और अमर उजाला के शब्‍द हैं- बैठक में पांच राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों सहित 14 राज्‍यों के नेताओं ने भाग लिया।

दैनिक जागरण की ख़बर है- विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग से बीस विश्‍वविद्यालय फर्जी घोषित हुए, जिनमें से दिल्‍ली के आठ विश्‍वविद्यालय भी शामिल।

दैनिक भास्‍कर के अनुसार- देश में एक साल में पांच लाख रुपये से ज्‍यादा कमाने वाले दो करोड़ 41 लाख से ज्‍यादा लोग बढ़े।

वीर अर्जुन की सुर्खी है- उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के प्रतिनिधिमंडल ने इम्‍फाल का दौरा किया, न्‍यायमूर्ति बी. आर. गवई ने विस्‍थापित लोगों से मुलाकात की।

जनसत्‍ता और हिन्‍दुस्‍तान की ख़बर है- केन्‍द्रीय जांच ब्‍यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्‍लोजर रिपोर्ट दाखिल की, हत्‍या के कोई साक्ष्‍य नहीं, आत्‍महत्‍या का मामला।

हरिभूमि के अनुसार, एच.ए.एल. को अमरीका की जनरल इलेक्ट्रिक कम्‍पनी से मिलेगा जल्‍द ही एफ-404 इंजन।

राजस्‍थान पत्रिका की यह ख़बर ध्‍यान आकर्षित करती है-ट्रैफिक के शोर से परिन्‍दे भी परेशान, बदल रहा है उनका व्‍यवहार।

और नवभारत टाइम्‍स ने बेंगलुरु में आज से शुरू हो रहे महिला हॉकी कैम्‍प का समाचार दिया है, 65 खिलाड़ी भाग लेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *