insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 3 June 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 3 जून 2025

दैनिक जागरण, बिजनेस स्‍टैंडर्ड और अमर उजाला ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के हवाले से लिखा है- भारत को 2030 तक ग्‍लोबल एविएशन रिपेयरिंग हब बनाने का लक्ष्‍य।

राष्‍ट्रीय सहारा और वीरअर्जुन ने प्रधानमंत्री तथा पराग्‍वे के राष्‍ट्रपति सैंटियागो पेना पालासियोस की मुलाकात का समाचार प्रकाशित किया है।

जनसत्‍ता, पंजाब केसरी और हरिभूमि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

हिन्‍दुस्‍तान ने गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के इस बयान को सुर्खी बनाया है- राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खाद्य गोदामों की मैपिंग की जाएगी।

जनसत्‍ता, वीरअर्जुन और हरिभूमि की खबर है- भारत को एस-400 प्रणाली की शेष दो इकाइयां 2026 तक मिल जाएंगी।

राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार मई में यूपीआई से 25 लाख करोड़ रूपए का रिकॉर्ड लेन-देन हुआ। पत्र ये भी लिखता है- जल्‍द ही शुरू होगी लंबी दूरी की वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन।

दैनिक जागरण के कारोबार पन्‍ने का आकलन है- कल से होने वाली मौद्रिक नीति बैठक में आरबीआई कर सकता है- रेपो रेट में पचास आधार अंकों की कटौती।

अमर उजाला और दैनिक भास्‍कर की खबर है- सस्‍ते होंगे इलेक्‍ट्रिक वाहन। कंपनियों को मिली आयात कर में बडी़ राहत।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *