insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 4 May 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 4 मई 2025

अखबारों ने पाकिस्‍तान पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों को प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- पाकिस्‍तान पर तीन प्रहार- आयात और बंदरगाह बंद, डाक पार्सल पर भी रोक। वीर अर्जुन और जनसत्‍ता के शब्‍द हैं- भारत ने प्रत्‍यक्ष और परोक्ष आयात पर तत्‍काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया। दैनिक भास्‍कर की खबर है- भारत के खौफ से पांच हजार करोड़ फूंक चुका है पाकिस्‍तान। नवभारत टाइम्‍स और राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- बाज नहीं आ रहा है पाकिस्‍तान, एलओसी पर नौ रातों से फायरिंग।

दैनिक ट्रिब्‍यून, राष्‍ट्रीय सहारा और नवभारत टाइम्‍स ने जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मिलने का समाचार सचित्र दिया है।

हरिभूमि के अनुसार- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नहीं करेंगे रूस की यात्रा, विक्‍ट्री परेड के लिए मिला था निमंत्रण।

अमर उजाला के कारोबार पन्‍ने की सुर्खी है- विदेशी निवेशकों ने इस हफ्ते किया, दस हजार करोड़ रूपये का निवेश। पंजाब केसरी की खबर है- एसबीआई का मुनाफा मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटा, कुल 18 हजार छह सौ 43 करोड़ रूपये रहा।

राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार डॉक्‍टर पूनम गुप्‍ता बनीं-रिजर्व बैंक की डिप्‍टी गवर्नर।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *