insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 4 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 4 नवंबर 2024

महाराष्‍ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरों पर सभी अखबारों की नज़र है। हिन्‍दुस्‍तान ने पहले पन्‍ने पर गृहमंत्री का बयान दिया है- भाजपा झारखंड में यूसीसी लागू करेगी, जनजाति‍ बाहर रहेंगी। जमीन हड़पने वाले बाग्‍लादेशी घुसपैठिए बाहर खदेड़े जाएंगे। जनसत्‍ता ने लिखा है- शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। वीर अर्जुन ने वादों की बात की है- लिखा है उद्योग और खादानों के कारण विस्‍थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए विस्‍थापन आयोग का होगा गठन।

जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमले की खबर भी तस्‍वीरों के साथ अख़बारों के पहले पन्‍ने पर है। पंजाब केसरी के शब्‍द हैं- श्रीनगर में ग्रेनड ब्‍लास्‍ट, संडे मार्केट इलाके में हुए हमले में ग्‍यारह लोग घायल, दो दिन में दूसरी वारदात, उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा- आतंकि‍यों की कायराना हरकत।

लोकसत्‍य ने विदेश मंत्री के हवाले से लिखा है- भारत चीन सीमा पर सैनिकों की वापसी में प्रगति, वास्‍तविक नियंत्रण के आस-पास बड़ी संख्‍या में चीनी सैन‍िक तैनात, बदले में हमने भी जवाबी तैनाती की है।

दैनिक जागरण ने अपने सिटी पन्‍ने पर लिखा है- छठ पूजा की तैयारियां जोरो पर, घाटों का किया जा रहा है सुन्‍दरीकरण।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *