insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 7 December 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 7 दिसंबर 2024

संसद में कृषि मंत्री का बयान दैनिक जागरण की पहली खबर है। पत्र लिखता है- सभी फसलों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर खरीदेगी केंद्र सरकार। हरिभूमि ने लिखा है- राज्‍यसभा में बोले केन्‍द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान- पचास प्रतिशत से ज्‍यादा का एम.एस.पी. तय करने के साथ किसानों की उपज भी खरीदेंगे। अमर उजाला ने किसानों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा प्रकाशित की है- किसानों को बिना गारंटी दो लाख तक कर्ज।

कांग्रेस के राज्‍यसभा सदस्‍य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डी मिलने की ख़बर अख़बारों में छायी हुई है। हिन्‍दुस्‍तान ने इस मामले को अभूतपूर्व बताते हुए लिखा है- नोट मिलने से सियासी उबाल। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- कांग्रेस ने जे.पी.सी. जांच की मांग की।

दिल्‍ली मैट्रो के चौथे चरण में रिठाला-कुंडली मैट्रो कॉरिडोर के निर्माण को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिलने की ख़बर भी अख़बारों में है। राष्‍ट्रीय सहारा ने बताया है- चार वर्ष में बनकर तैयार होगा, इस खण्‍ड में 21 स्‍टेशन होंगे।

पंजाब केसरी ने 85 सेंट्रल और 28 नवोदय स्‍कूल खोलने की भी मंजूरी मिलने को प्रमुखता दी है।

जनवरी से मारुति, सुजुकी और महिंद्रा वाहनों के दाम बढ़ाएगी- दैनिक भास्‍कर में है। नवभारत टाइम्‍स ने एशिया कप के फाइनल में भारत के पहुंचने को पहले पन्‍ने पर जगह दी है।

जनसत्‍ता ने अध्‍ययन शीर्षक से लिखा है- निजी अस्‍पतालों में होती है सबसे ज्‍यादा प्रसव सर्जरी। देश में हर पांच में से एक शिशु का जन्‍म सामान्‍य प्रसव से नहीं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *