insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 7 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 7 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ में बडा नक्‍सली हमला एचएमपीवी वायरस से देश में बच्‍चों के संक्रमित होने और कनाडा के प्रधानमंत्री के इस्‍तीफे की खबर आज के समाचार-पत्रों की सुर्खियां बनी हुई हैं। दैनिक जागरण ने शहीद जवानों के चित्र देते हुए शीर्षक दिया है- बीजापुर में न‍क्‍सलियों के आईईडी विस्‍फोट में आठ जवान शहीद। पत्र लिखता है- अबूझमाड से लौट रहे, डीआरजी के जवानों को बनाया निशाना, वाहन चालक भी मारा गया। इस खबर पर अमर उजाला ने लिखा है- 76 किलो आइईडी के धमाके से बना दस फीट गहरा गड्ढा, वाहन के परखच्‍चे उडे।

चीन में सर्वप्रथम पाये गये एचएमपीवी वायरस से देश में बच्‍चों के संक्रमित होने का समाचार भी आज लगभग सभी समाचार-पत्रों में छाया हुआ है। जनसत्ता लिखता है- भारत में एचएमपीवी विषाणु संक्रमण की दस्‍तक। कर्नाटक, तमिलनाडु व गुजरात में पांच मामले मिलें। जबकि लोकसत्‍य की सुर्खी है- कोरोना जैसे चीनी वायरस के भारत में छह केस।

कनाडा के प्रधानमंत्री के इस्‍तीफे की खबर भी आज सुर्खियां बनी हुई हैं। इस खबर पर राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- खालिस्‍तान समर्थन पडा भारी, भारत विरोधी जस्टिन ट्रूडो को देना पडा इस्‍तीफा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *