insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 7 February 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 7 फरवरी 2025

अमरीका से निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासियों के साथ हुए व्‍यवहार को लेकर विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में हंगामा होने की खबर आज सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- अमरीका में दुर्व्‍यवहार पर संसद में हंगामा, निर्वासित भारतीय प्रवासियों के साथ हुए अपमानजनक बर्ताव के मुद्दे पर नहीं चली संसद। हर‍िभूमि ने विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को प्रमुखता दी है। विदेश मंत्री ने कहा- अमरीका से भेजे जा रहे भारतीयों संग उडा़न में दुर्व्‍यवहार रोकने को बातचीत जारी।

अमर उजाला की सुर्खी है- पि‍नाक से बढ़ेगी सेना की मारक क्षमता, दस हजार 47 करोड़ का करार, दुश्‍मन पर घातक प्रहार करने में सक्षम है स्‍वदेशी रॉकेट प्रणाली।

जनसत्‍ता के अनुसार- ट्रंप की नीतियों के खिलाफ अमरीका के शहरों में प्रदर्शन, मैक्सिको ने सीमा पार दस हजार सैनिकों को किया तैनात। अमर उजाला की सुर्खी है- इस्राइल की फ‍लस्‍तीन‍ियों को हटाने की तैयारी, ट्रंप बोले अमरीका को सौंप दिया जाएगा गज़ा।

दैनिक भास्‍कर की खबर है- अरावली की खूबसूरत वादियों में हस्‍तशिल्‍प का महाकुंभ, कला संस्‍कृति के संगम का लें आनंद। अंतरराष्‍ट्रीय सुरजकुंड मेले का आगाज आज से।

दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों की सुर्खी है- ईपीएफओ पेंशन के दायरे में आएंगे गि‍ग वर्कर, श्रम मंत्रालय ने मसौदा तैयार किया, मंत्रिमंडल के लिए जल्‍द भेजा जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *