insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 29 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 29 नवंबर 2024

कई अखबारों ने वायु प्रदूषण से निपटने में ग्रैप-4 की पाबंदियां दो दिसम्‍बर तक लागू रहने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को प्रमुखता दी है।

महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री के नाम पर चल रहे मंथन को जनसत्‍ता और हिन्‍दुस्‍तान ने पहले पन्‍ने पर स्‍थान दिया है। हरिभूमि ने अनुमान लगाया है- एकनाथ शिंदे के बेटे और अजीत पवार बन सकते हैं- ड‍िप्‍टी सीएम। वीर अर्जुन और दैनिक ट्रिब्‍यून ने संसद में विपक्ष के हंगामे से उत्‍पन्‍न व्‍यवधान के कारण बने गतिरोध को सुर्खी बनाया है।

अमर उजाला की खबर है- विद्यार्थी तय करेंगे, कितने समय में पूरी करनी है स्‍नातक की डिग्री, यूजीसी की नई व्‍यवस्‍था अगले सत्र में लागू होगी।

दैनिक भास्‍कर ने ट्राई के हवाले से लिखा है- ओटीपी के मैसेज समय पर ही मिलेंगे, घबराएं नहीं।

राष्‍ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण के अनुसार 3500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफल।

बिजनेस स्‍टैंडर्ड की खबर है- अक्‍तूबर में साढ़े 55 प्रतिशत दोपहिया वाहन और 39 प्रतिशत कारें ग्रामीण इलाकों में बिकी।

इकोनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार जुलाई से सितम्‍बर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आज जारी होंगे।

और, राजस्‍थान पत्रिका की खबर है- किस्‍मत के खेल, नोएडा से अपहरण के तीस साल बाद अपने परिवार से मिला बेटा, बधुआ मजदूर की तरह रहा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *