अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का यह बयान की भारत और अमरीका के बीच विशेष संबंध हैं और मोदी मेरे दोस्त, राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों की पहली खबर हैं। राजस्थान पत्रिका ने सुर्खी बनाई है- टेक दिग्गजों का दबाव, नरम पड़े ट्रंप। दैनिक जागरण के अनुसार दरकते रिशतों को संभालने में जुटे ट्रंप। पत्र आगे लिखता दोनों देशों में व्यापारिक और कूटनीतिक मदभेदों को बातचीत के जरीए सुलझाने की जगी उम्मीद।
देशव्यापी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए एस.आई.आर. में जुटा निर्वाचन आयोग इस खबर को जनसत्ता ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है की राज्यों के चुनाव अधिकारियों की सम्मेलन इस महीनें की 10 तारीक को होगा।
अनंत चतुर्दशी पर कल भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की खबरें सभी अखबारों में सचित्र हैं। नवभारत टाइम्स लिखता है- टैरिफ, बाढ़, मंहगाई की मुसीबते कम होने की आशा के साथ हुए गणपति विसर्जन।
हिन्दुस्तान की विशेष खबर हैं- झारखंड के सरायेकेला- खरसावा जिला जो नशे की खेती के लिए बदनाम था वहां अब महिलाएं 150 टन हल्दी उपजा रही हैं। पत्र ने इसे शीर्षक दिया है अफीम की खेती की कालिख को हल्दी से धो रहीं महिलाएं।
दैनिक भास्कर के अनुसार युवाओं में निराशा की शुरूआत हो रहीं है। पत्र के अनुसार कम पढ़े लिखे युवाओं में डिप्रेशन ज्यादा, इसकी वजह- सोशल मीडिया, अनिशिचतता और करियर प्रेशर।