insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 8 December 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 8 दिसंबर 2024

केंद्र सरकार मेसेज की निगरानी पर लाएगी नए नियम – नवभारत टाइम्‍स में प्रमुखता से है। पत्र के अनुसार किसी व्‍यक्ति के मेसेज की निगरानी अब अधिकतम छह महीने तक की जा सकेगी।

भारत की पहल पर 21 दिसंबर को मनाया जाएगा विश्‍व ध्‍यान दिवस। हिन्‍दुस्‍तान सहित अधिकतर अखबारों में है। पत्र के अनुसार भारत कि विशेष प्रयासों से संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने प्रस्‍ताव को सर्वसम्‍मति से मंजूरी दी। हवाई अड्डों पर लागू होंगे विश्‍वस्‍तरीय सुरक्षा मानक अमर उजाला की खबर है। पत्र के अनुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने आंतरिक गुणवत्‍ता नियत्रंण इकाई की स्‍थापना की। अनुभवी टीम की रहेगी नजर।

दैनिक भास्‍कर की पहली खबर है हिमाचल और उत्‍तराखंड में शुरू नहीं हुई बर्फबारी, कश्‍मीर, लद्दाख में भी तो औसत भी नहीं। पत्र ने इसे बर्फ का सूखा बताते हुए लिखा है कि गंगा से लगे पहाड़ों पर बर्फ का स्‍तर पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत से कम है। हिन्‍दी सिनेमा के शोमैन राजकपूर की जन्‍म शताब्‍दी पर एक सौ 35 थियेएटर पर फिर रिलीज होगी राजकपूर की दस सुपरहिट फिल्‍में। राजस्‍थान पत्रिका में प्रमुखता से है। पत्र कहता है कि ये उत्‍सव 13 से 15 दिसंबर तक रहेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *