बिज़नेस

TRAI ने दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद (SATRC-25) की 25वीं बैठक का आयोजन किया

दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद (एसएटीआरसी-25) की 25वीं बैठक 11 से 13 नवंबर, 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें पूरे दक्षिण एशिया के विनियामक, उद्योगपति और विशेषज्ञ शामिल हुए। एशिया-प्रशांत दूरसंचार समुदाय (एपीटी) के सहयोग से भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) द्वारा आयोजित इस वर्ष की बैठक हितधारकों को अंतर्दृष्टि साझा करने, विनियमन संबंधी चुनौतियों को संबोधित करने और एक अधिक समावेशी डिजिटल इकोसिस्टम की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक मंच पर साथ लेकर आयी। तीन दिनों तक चले एसएटीआरसी -25 के कार्यक्रम में मुख्य रूप से चर्चाएँ “विकास और समावेशिता के लिए दूरसंचार और आईसीटी विकास में तेजी लाने” के विषय पर केंद्रित थीं, जो क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक समृद्धि के लिए डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देती हैं।

इस बैठक का उद्घाटन संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा 11 नवंबर, 2024 को संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की उपस्थिति में किया गया। एशिया-प्रशांत टेलीकम्युनिटी (एपीटी) के महासचिव मसानोरी कोंडो बैठक में तीनों दिन मौजूद रहे। एसएटीआरसी -25 ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को एसएटीआरसी का अध्यक्ष चुना।

एसएटीआरसी एशिया-प्रशांत टेलीकम्युनिटी (एपीटी) के तहत एक पहल है, जो दक्षिण एशिया के दूरसंचार क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग और सामंजस्यपूर्ण विनियमन संबंधी प्रथाओं को बढ़ावा देती है। अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, ईरान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित सदस्यों के साथ, एसएटीआरसी क्षेत्र में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए विनियमन संबंधी नवाचार, नीति संरेखण और सहकारी प्रयासों का समर्थन करके डिजिटल रूप से एक समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित है।

एसएटीआरसी -25 बैठक में दूरसंचार और आईसीटी क्षेत्रों में प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक व्यापक एजेंडा तैयार किया गया। इस बैठक में कई प्रमुख विषयों को संबोधित किया गया, जिसमें विनियामक गोलमेज चर्चा और विनियामक-उद्योग वार्ता शामिल थे।

उद्योग सत्र का आयोजन दक्षिण एशियाई क्षेत्र में दूरसंचार/आईसीटी उद्योग को महत्वपूर्ण मुद्दों को जिनका संबंध विनियमन संबंधी माहौल से है उनको उठाने तथा उन मुद्दों पर उद्योग के दृष्टिकोण को जानने का अवसर देने के लिए किया गया था। अर्थव्यवस्था और समाज के डिजिटल परिवर्तन का समर्थन करने के लिए नीति और विनियमन संबंधी सर्वोत्तम प्रथाओं तथा अनुभवों को साझा करने के लिए भी सत्र आयोजित किए गए। बैठक में एसएटीआरसी कार्य योजना चरण IX के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। एसएटीआरसी कार्य समूहों के अध्यक्षों द्वारा रिपोर्ट की गई विभिन्न कार्य मदों पर काम की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में वर्ष 2025 के लिए एसएटीआरसी कार्य योजना चरण IX की गतिविधियों और बजट कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई।

बैठक में भौतिक रूप से और वर्चुअल मोड दोनों में बहुत अच्छी भागीदारी रही। कुल भागीदारी लगभग 120 थी, जिसमें 10 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। एसएटीआरसी के प्रत्येक सदस्य का प्रतिनिधित्व करने वाले 9 विनियामक प्रमुख/प्रतिनिधिमंडल प्रमुख थे। बैठक में दूरसंचार उद्योग से भी अच्छी भागीदारी हुई, जिन्होंने विचार-विमर्श में सक्रिय रूप से भाग लिया।

बैठक का समापन सभी एसएटीआरसी देशों के विनियामकों से सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने तथा उभरती प्रौद्योगिकियों और सेवाओं द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों से निपटने में सहयोग करने के लिए एक मजबूत कार्रवाई करने के आह्वान के साथ हुआ।

Editor

Recent Posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा तथा सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा तथा सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर…

4 घंटे ago

राजस्थान सरकार ने भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न तनाव के बीच अनेक उपाय शुरू किये

राजस्थान सरकार ने भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न तनाव के बीच अनेक उपाय शुरू किये हैं।…

4 घंटे ago

पाकिस्तान की हाल की आक्रामकता के कारण किशनगढ़, भुंतर और लुधियाना हवाई अड्डों को बंद

पाकिस्तान की हाल की आक्रामकता के कारण किशनगढ़, भुंतर और लुधियाना हवाई अड्डों को बंद…

4 घंटे ago

आईपीएल: धर्मशाला में पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली केपिटल्‍स का मैच सुरक्षा कारणों से रद्द

पंजाब किंग्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच एहतियात के तौर पर कल शाम…

4 घंटे ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 9 मई 2025

ऑपरेशन सिंदूर से बोखलाए पाकिस्‍तान द्वारा भारत के सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाने की खबर…

4 घंटे ago

अमरीका के रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया

अमरीका के रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है। कैथोलिक चर्च के इतिहास…

4 घंटे ago