insamachar

आज की ताजा खबर

Two Maoists killed in an encounter with security forces in Chhattisgarh's Bastar region
भारत

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं। इन दोनों पर कुल 13 लाख रुपए का इनाम था। कल शाम कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर किलम-बरगुम गांवों के जंगल में मुठभेड़ उस समय हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। बस्‍तर रेंज के पुलसि महानिरीक्षक सुन्‍दर राज पी ने बताया कि घटनास्थल से दोनो माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं।

अभियान के दौरान 15 अप्रैल को शाम से लेकर हर एक बार माओवादी और सुरक्षाबल के बीच में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के उपरांत दो माओवादियों की डेडबाडी रिकवर की गई थी। दोनों माओवादियों की शिनाफ्ती की, डिविजनल कमेटी मेंबर हलदर, एमेरी कमेटी मेंबर रामे के रूप में हुआ। हलदर के ऊपर आठ लाख ईनाम,एवं रामे के ऊपर पांच लाख का ईनाम पूर्व से घोषित है। मुठभेड़ स्‍थल से एक ए के -47 एवं अन्‍य आर्म समिशन भी बरामद की गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *