यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के बारे में अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प से फ्लोरिडा में शांति वार्ता की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोद्यमीर जेलेंस्की ने कल फ्लोरिडा में अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच रूस के साथ जारी युद्ध समाप्त करने की शांति योजना पर बातचीत हुई। राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक को अत्यंत सफल बताया और कहा कि शांति वाार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों युद्ध समाप्त करना चाहते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में वोलोद्यमीर जेलेंस्की ने कहा कि विचार-विमर्श को अंतिम रूप देने के लिए जल्द से जल्द बातचीत पर भी सहमति बनी है।





