प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के तहत और संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के मार्गदर्शन में, डाक विभाग (डीओपी) ने सफलतापूर्वक आईटी 2.0 – एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) को शुरू किया है। यह ऐतिहासिक डिजिटल उन्नयन, विभाग के 1.65 लाख डाकघरों में से प्रत्येक के आधुनिकीकरण की यात्रा में एक परिवर्तनकारी कदम है, जो भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप है। आईटी 2.0 देश के हर कोने में तेज, अधिक विश्वसनीय और नागरिक-केंद्रित डाक और वित्तीय सेवाएं लाता है, जो समावेशिता और सेवा उत्कृष्टता के लिए भारतीय डाक की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
एपीटी की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं:
इसे चरणबद्ध और सुव्यवस्थित तरीके से लागू किया गया। कर्नाटक डाक मंडल (मई-जून 2025) में एक सफल प्रायोगिक परियोजना के बाद, प्राप्त अनुभवों को प्रणाली और रणनीति को और परिष्कृत करने के लिए शामिल किया गया। इसके बाद एक सावधानीपूर्वक चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी शुरुआत की गई, जिसमें देश के सभी 23 डाक परिमंडलों को शामिल किया गया। यह प्रक्रिया 4 अगस्त 2025 को पूर्ण हुई, जब 1.70 लाख से अधिक कार्यालयों — जिसमें सभी डाकघर, मेल ऑफिस और प्रशासनिक इकाइयां शामिल हैं — एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) पर सक्रिय हो गए।
यह समझते हुए कि तकनीकी बदलाव की सफलता उसके कर्मचारियों पर निर्भर करती है, इंडिया पोस्ट ने “ट्रेन – रीट्रेन – रिफ्रेश” के सिद्धांत के तहत मास्टर ट्रेनर्स, यूजर चैंपियंस और एंड-यूजर्स को शामिल करते हुए कैस्केड मॉडल के माध्यम से 4.6 लाख से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। इससे हर स्तर पर तत्परता सुनिश्चित हुई और पूरे देश में इसे सुचारू रूप से अपनाया गया।
इस प्रणाली ने अपनी क्षमता और मजबूती को पहले ही साबित कर दिया है, क्योंकि यह एक ही दिन में 32 लाख से अधिक बुकिंग और 37 लाख से अधिक डिलीवरी को सफलतापूर्वक संभाल चुकी है।
आईटी 2.0 के पूरा होने के साथ, भारतीय डाक ने एक आधुनिक, प्रौद्योगिकी-संचालित सेवा प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि की है, साथ ही विश्वास और बेजोड़ पहुंच की अपनी विरासत को कायम रखा है। एपीटी की सफलता भारतीय डाक के कार्यबल के समर्पण और ग्रामीण-शहरी डिजिटल विभाजन को पाटने, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और प्रत्येक नागरिक को विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्व सैनिक राष्ट्रीय चेतना के जीवंत स्तंभ,…
चीन ने ईरान में स्थिरता के प्रति अपने समर्थन को दोहराया है। चीन ने कहा…
बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तरपूर्वी क्षेत्र की ओर जा रही एक यात्री रेलगाड़ी आज गंभीर…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में पोंगल समारोहों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी 2026 को सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर, नई दिल्ली…
सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस ई सी आई) ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा…