insamachar

आज की ताजा खबर

Union Environment Minister Bhupender Yadav laid the foundation stone of Namo Van
वायरल न्यूज़

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन्यजीव सप्ताह 2025 के अवसर पर मानेसर में ‘नमो वन’ की आधारशिला रखी

इस महीने 2 से 8 अक्टूबर, 2025 तक वन्यजीव सप्ताह समारोह के अंतर्गत, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ आज मानेसर में ‘नमो वन’ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय भागीदारी रही। स्कूली छात्र, वन विभाग के कर्मचारी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य हितधारक सहित वन एवं वन्यजीव संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में भारत की जैव विविधता संरक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि वन्यजीव सप्ताह का उद्देश्य देश के वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिससे पूरे देश में प्रत्येक नागरिक इससे अवगत हो सकें।

वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता के प्रसार के लिए हर वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष यह सेवा पर्व विषय के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जो प्रकृति के प्रति सेवा और दायित्व की व्यापक भावना प्रदर्शित करता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *