ब्रिटेन में विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर की सुरक्षा में चूक को आज कई अखबारों ने प्रमुखता दी है। दैनिक भास्कर और देशबंधु की सुर्खी है- लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने एस जयशंकर की कार घेरी। दैनिक ट्रिब्यून के शब्द हैं- जयशंकर की सुरक्षा का घेरा तोड़कर काफिले में घुसा खालिस्तानी।
हिन्दुस्तान के अनुसार अमरीका के साथ टैरिफ मुद्दा सुलझाने के लिए कोशिश में भारत, पीयूष गोयल अमरीका में। राजस्थान पत्रिका की व्यापार पन्ने की सुर्खी है- भारत में अमरीका से कच्चे तेल आयात बढ़ा।
दैनिक जागरण की खबर है- बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़ाने में जुटा आरबीआई, ग्राहकों को होगी आसानी।
नवभारत टाइम्स लिखता है- इस वर्ष दिसम्बर तक न्यूयॉर्क से भी बड़ा हो जाएगा, दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क।