भारत

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और बैंकों के साथ पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, और प्रमुख बैंकों/ राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति संयोजकों के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। योजना के पुनर्गठन और विस्तार के लिए हाल में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद यह समीक्षा की गई।

बैठक में मनोहर लाल ने राज्यवार प्रगति के आकलन और परिचालन संबंधी चुनौतियों के समाधान में राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों, प्रमुख सचिवों, मिशन निदेशकों, वित्तीय सेवा विभाग अधिकारियों और वरिष्ठ बैंकिंग अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और बैंकों से जागरूकता बढ़ाने, पात्र रेहड़ी-पटरी वालों की पहचान करने, लौटाए गए आवेदनों के शीघ्र निपटान और लंबित ऋणों की शीघ्र स्वीकृति और वितरण के प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

आवासन और शहरी कार्य मंत्री ने रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण की पहली किस्त से दूसरी और अंततः तीसरी किस्त तक आगे बढ़ने में सहायता के लिए ठोस प्रयास करने पर बल दिया, जिससे उनकी ऋण-योग्यता और आजीविका के अवसर बढ़ें। उन्होंने लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के महत्व का उल्लेख किया ताकि शत प्रतिशत ऋण कार्यपूर्णता और सक्रिय डिजिटल उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी रेहड़ी-पटरी वालों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के माध्यम से स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को और गति देने के लिए, मनोहर लाल ने 3 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक एक महीने चलने वाले राष्ट्रीय स्तर के अभियान स्वनिधि संकल्प अभियान के शुभारंभ की घोषणा की जिसका उद्देश्य यूएलबी और बैंकों द्वारा रेहड़ी-पटरी वालों तक पहुंच में सुधार और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने में तेजी लाना है।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री ने रेहड़ी पटरी कर्मियों को समय पर ऋण सहायता प्रदान करने और राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, शहरी स्थानीय निकायों और बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी में पीएम स्वनिधि के प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।

Editor

Recent Posts

SIR के दूसरे चरण में अब तक 50.83 करोड़ फॉर्म वितरित किए: निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- एस.आई.आर के दूसरे…

4 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उनके कर्मियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उनके कर्मियों को…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नगालैंड के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नगालैंड के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने गीता जयंती के पावन दिवस पर राष्ट्र को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमद्भगवद्गीता के अवतरण से जुड़े पावन दिवस 'गीता जयंती' पर देशवासियों…

6 घंटे ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने फुटवियर डिजाइन एवं विकास संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में फुटवियर डिजाइन एवं विकास संस्थान के दीक्षांत…

6 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने आज पहली बार राज्यसभा की अध्यक्षता करने पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पहली बार राज्यसभा की अध्यक्षता करने पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन…

7 घंटे ago