भारत

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने वीवीडीएन इनोवेशन पार्क में एरिक्सन की पहली भारत निर्मित एंटीना संयंत्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज मानेसर स्थित वीवीडीएन के ग्लोबल इनोवेशन पार्क में एरिक्सन की अत्याधुनिक एंटीना विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संयंत्र का शुभारम्भ किया। इसके बाद अत्याधुनिक एंटीना उत्पादन लाइन का दो मिनट का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसका दर्शकों और गणमान्य व्यक्तियों ने अवलोकन किया।

इस आयोजन को भारत की डिजिटल और विनिर्माण यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ” यह एक विनिर्माण इकाई के शुभारंभ से कहीं अधिक है – यह एक ऐसी सुविधा के जन्म का प्रतीक है, जो भविष्य के नेटवर्क को शक्ति प्रदान करेगी और दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ेगी। यह भारत की क्षमताओं में वैश्विक विश्वास और अपने भविष्य के प्रति भारत के बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है। “

भारत सरकार के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “यह वह जगह है जहां वैश्विक प्रौद्योगिकी भारतीय प्रतिभा के साथ मिलती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ मिशन ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ आंदोलन के रूप में विकसित हो रहा है। “

भारत के दूरसंचार क्षेत्र पर प्रौद्योगिकी के संदर्भ में वैश्विक साझेदारी के परिवर्तनकारी प्रभाव पर जोर देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एरिक्सन, एप्पल, गूगल और क्वालकॉम जैसी कंपनियों का वैश्विक निवेश वित्तीय योगदान से कहीं आगे जाता है। उन्होंने कहा, “वे हमारे इंजीनियरों के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, विश्व स्तरीय उत्पादन मानक और व्यापक प्रशिक्षण क्षमताएं लेकर आते हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह के सहयोग भारतीय प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में सहायक रहे हैं।

एरिक्सन के योगदान पर प्रकाश डालते हुए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कंपनी की पहलों ने वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया है, जिसमें नेटवर्क एपीआई, ऑटोमेशन और बेंगलुरु में इसका ग्लोबल एआई एक्सेलरेटर शामिल है। उन्होंने कहा, “अगले दो दशकों में जब भारत अमृत काल से शताब्दी काल की ओर बढ़ेगा, तो यह यात्रा न केवल भारत को बदल देगी, बल्कि भारत के माध्यम से दुनिया को बदलने में मदद करेगी।”

एरिक्सन और वीवीडीएन टेक्नोलॉजी के बीच सहयोग से विकसित यह सुविधा वैश्विक बाजारों के लिए भारत में निष्क्रिय एंटेना का उत्पादन करने वाली एरिक्सन की पहली सुविधा है। जुलाई 2025 में शिपमेंट शुरू होने की उम्मीद है। यह अपनी तरह की एक अनूठी सुविधा है, जहां घरेलू बाजार के लिए कठोर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए निर्मित निष्क्रिय एंटेना उत्पादन का 50 प्रतिशत से अधिक स्थानीयकृत किया जाएगा , जो भारत के एक विश्वसनीय वैश्विक विनिर्माण और नवाचार केंद्र के रूप में उभरने को मजबूत करेगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस बदलाव के लिए भारत के सक्षम इको-सिस्टम नीति को भी श्रेय दिया। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की सफलता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इसने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है, उत्पादन आउटपुट में 80,000 करोड़ रुपये का सृजन किया है और 34,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। उदार एफडीआई नीतियों और क्षेत्रीय सुधारों ने 2000 से 39 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक विदेशी निवेश के साथ विकास को और आगे बढ़ाया है और दूरसंचार अब भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 7 प्रतिशत का योगदान दे रहा है।

स्थानीय प्रतिभा के विकास का समर्थन करते हुए, दूरसंचार विभाग के 100 शैक्षणिक संस्थानों में 5जी उपयोग केस प्रयोगशालाएं और एरिक्सन का ‘एजुकेट’ प्लेटफॉर्म, एआई, आईओटी और अगली पीढ़ी के दूरसंचार में आधारभूत ज्ञान के साथ 10,000 से अधिक छात्रों को सशक्त बना रहा है।

एरिक्सन के एंटीना सिस्टम के प्रमुख, मिकाएल एरिक्सन ने कहा: “यह सुविधा भारतीय प्रतिभा, इंजीनियरिंग और नवाचार में एक दीर्घकालिक निवेश है। हम यहां एक पूर्ण-स्पेक्ट्रम एंटीना इको-सिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Editor

Recent Posts

परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2026) का 9वां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होगा, माइ गॅव पोर्टल पर पंजीकरण शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनूठा चर्चा कार्यक्रम, परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी), अपने 9वें संस्करण के…

16 मिनट ago

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को आज महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को आज महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।…

19 मिनट ago

डाक विभाग और जेएससी रूस पोस्ट ने इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट सर्विस (ITPS) के साथ सीमा पार ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने हेतु ऐतिहासिक समझौता किया

भारत सरकार के डाक विभाग और जेएससी रूस पोस्ट ने इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट सर्विस (आईटीपीएस)…

4 घंटे ago

दूरसंचार विभाग ने प्रो टेम प्रमाणपत्र की वैधता मौजूदा 6 महीने से बढ़ाकर 2 वर्ष की

कारोबार करने में सुगमता बढ़ाने तथा उद्योग के लिए व्यवसाय की निरंतरता सुनिश्चित करने की…

4 घंटे ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया।…

5 घंटे ago

भारतीय रेल ने उड़ाने रद्द होने से यात्रा में होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्ते कोच लगाए

भारतीय रेल ने हाल ही में बड़े पैमाने पर उड़ाने रद्द होने के कारण यात्रियों…

5 घंटे ago