केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने केंद्रीय विद्यालय, डिब्रूगढ़ के नए भवन की आधारशिला रखी
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में केंद्रीय विद्यालय के नए भवन की आधारशिला रखी। यह पहल, जो लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी, का निर्माण 38 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि “केंदीय विद्यालय, डिब्रूगढ़, शिक्षा का एक मौलिक सिद्धांत रहा है, जो पीढ़ियों को उत्कृष्टता के साथ आकार देता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण से प्रेरित इस नए भवन की नींव के साथ, हम असम और देश के भविष्य को सशक्त बनाने तथा युवाओं को पोषित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करते हैं। यह नयी अवसंरचना स्कूल की क्षमताओं को मजबूती प्रदान करेगी, सभी छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता के लिए समग्र शिक्षण वातावरण के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। जैसे-जैसे भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर आगे बढ़ रहा है, केंद्रीय विद्यालय जैसे संस्थान हमारे युवाओं को ज्ञान एवं कौशल से लैस करते हुए राष्ट्र को एक उज्जवल, समृद्ध भविष्य की ओर ले जाने के लिए प्रेरित, नवोन्मेषित एवं सक्षम बना रहे हैं।”
सर्वानंद सोनोवाल ने शिक्षा मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का धन्यवाद दिया जिन्होंने नए भवन के निर्माण के लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराया।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि “नया भवन केंद्रीय विद्यालय की भूमिका को और मजबूत करेगा, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समग्र और समावेशी शिक्षा के दृष्टिकोण के अनुरूप है। हमें इस क्षेत्र को इस तरह से डिजाइन करने की आवश्यकता है कि पर्याप्त हरित भूमि बचाई जाए, जिससे छात्रों को प्रकृति से सीखने के लिए वातावरण प्राप्त हो सके, जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सके। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, युवाओं को ज्ञान, मूल्यों और स्थिरता के साथ सशक्त बनाने के लिए शिक्षा को परिवर्तित किया जा रहा है। यह पहल पर्यावरण के साथ गहरे संबंध का पोषण करते हुए विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
सर्बानंद सोनोवाल ने विकास को बढ़ावा देने में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “शिक्षा प्रगति की नींव है और डिब्रूगढ़ को शिक्षा का सुदृढ़ एवं उज्ज्वल वातावरण प्राप्त है। इस माहौल को युवाओं को नवाचार एवंर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल से लैस करने के लिए तैयार किया जाना चाहिए। गुवाहाटी के विकास से मेल खाने के लिए, हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक अवसंरचना एवं कौशल विकास में निवेश करना चाहिए। केंद्रीय विद्यालय जैसे संस्थानों को मजबूत करने से भावी पीढ़ियों को हमारे शहर के भविष्य का नेतृत्व करने और उसे बदलने का अधिकार प्राप्त होगा।”
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ विद्युत विभाग, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के मंत्री तथा विधायक (डिब्रूगढ़) प्रशांत फुकन, डिब्रूगढ़ नगर निगम के मेयर डॉ. सैकत पात्रा, असम पर्यटन विकास निगम (एटीडीसी) की उपाध्यक्ष रितुपर्णा बरुआ, असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष बिकुल डेका, डिब्रूगढ़ के जिला आयुक्त तथा केवी डिब्रूगढ़ के प्रिंसिपल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।