insamachar

आज की ताजा खबर

US President Donald Trump revokes security clearances for Joe Biden, Kamala Harris and Hillary Clinton, among others
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 104 प्रतिशत जवाबी शुल्क और भारत से आयात पर 26 प्रतिशत शुल्क आज से लागू

जवाबी शुल्‍क लगाने का अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप का फैसला लागू हो गया है। इसमें चीन से आयात पर 104 प्रतिशत शुल्‍क भी शामिल है। नई शुल्‍क व्‍यवस्‍था राष्‍ट्रपति ट्ंरप की उस घोषणा के बाद लागू हुई है जिसमें उन्‍होंने चीन को अमरीकी सामान पर लगाए गए 34 प्रतिशत जवाबी शुल्‍क को वापस लेने की चेतावनी दी थी। गोल्‍डमैन सैक्‍स के अनुसार इससे चीन की अर्थव्‍यवस्‍था को बड़ा धक्‍का लग सकता है और उसकी वृद्धि दर दो दशमलव चार प्रतिशत तक घट सकती है।

इस बीच, भारत से आयात पर लगाया गया 26 प्रतिशत शुल्‍क भी आज से लागू हो गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में कहा कि सरकार द्विपक्षीय व्‍यापार समझौते पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने फरवरी में इस संबंध में फैसला कियाा था। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने कई मोर्चों पर बात की है जो सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

इस सप्‍ताह के शुरू में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विदेश मंत्री सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने शुल्‍क की स्थिति पर विचार विमर्श किया था। अमरीकी अधिकारियों के अनुसार दोनों पक्षों ने निष्‍पक्ष और संतुलित व्‍यापार संबंध के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *