insamachar

आज की ताजा खबर

US President Donald Trump said - Aviation giant Boeing will make next generation fighter aircraft
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बोइंग अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाएगी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने घोषणा की है कि दिग्‍गज विमानन कंपनी बोइंग कंपनी अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढी के लड़ाकू विमान एफ-47 बनाएगी। ओवल ऑफिस में कल रात रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ये एफ-47 सबसे आधुनिक, सक्षम और घातक होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका कुछ सहयोगियों को इससे कुछ कम गुणवत्ता वाले एफ 47 विमान बेचेगा। इस घोषणा को बोइंग की मुख्य प्रतिस्पर्थी और एफ 35 तथा एफ 22 जैसे रैप्टर लडाकू विमान की निर्माता लॉकहीड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसा कहा गया है कि नए एफ 47 विमान ड्रोन के साथ हवाई अभियानों में रैप्टर का स्थान लेंगे।

वहीं, मीडिया की खबरों में बताया गया है कि एफ 47 अमेरिका के अगली पीढी के हवाई प्रभुत्च-एनजीएडी प्रयासों का हिस्सा हैं जो एफ 22 का स्थान लेंगे। एनजीएडी के तहत छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर बल दिया गया है, जो रोबोटिक विंगमैन से लैस होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *