भारत को पनडुब्बी रोधी अभियानों में इस्तेमाल होने वाला उपकरण ‘सोनोबॉय’ बेचेगा अमेरिका
अमेरिका ने भारत को पांच करोड़ 28 लाख डॉलर की कीमत की हाई एल्टीट्यूट पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय बेचने का निर्णय लिया है। इससे भारत की एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर के जरिये पनडुब्बी रोधी अभियान चलाने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और भारत-अमेरिका रणनीतिक तथा रक्षा संबंध भी मजबूत होंगे।
अमेरिका के रक्षा विभाग ने अमेरिकी कांग्रेस को इस सौदे के बारे में जानकारी दी है, लेकिन अभी इसे अमेरिकी कांग्रेस से मंजूरी नहीं मिली है। अमेरिकी कांग्रेस की अधिसूचना में कहा गया है कि भारत ने अमेरिका से यह पनडुब्बी रोधी प्रणाली खरीदने का अनुरोध किया है। सोनोबॉय एयर-लॉन्च, एक्सपेंडेबल, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सेंसर हैं जिन्हें पानी के नीचे की आवाज़ को रिमोट प्रोसेसर तक रिले करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।