insamachar

आज की ताजा खबर

Uttarakhand CM launches Pirul Laao-Paise Pao Mission in Rudraprayag district in view of forest fire situation in the state
भारत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य में वनों की आग की स्थिति के मद्देनजर रुद्रप्रयाग जिले में पिरुल लाओ-पैसे पाओ मिशन की शुरुआत की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में वनों की आग की स्थिति के मद्देनजर रुद्रप्रयाग जिले में पिरुल लाओ-पैसे पाओ मिशन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग जिले में पिरूल यानी चीड़ के पेड़ की पत्तियों की सफाई में भाग लिया और लोगों को जंगल की आग को रोकने के लिए इस अभियान में भाग लेने के निर्देश दिये। प्रदेश के पहाडी इलाकों में पाए जाने वाले वृक्ष चीड की पत्तियों को ही पिरूल कहा जाता है। अगर इसकी पत्तियों को समय से इक्‍ट्ठा नहीं किया जाता तो ये जंगल में आग फैलाने का काम करती हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *