insamachar

आज की ताजा खबर

Uttarakhand Many people fell ill after consuming buckwheat flour in Dehradun; admitted to hospital for treatment
भारत

उत्तराखंड: देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार; इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न दुकानों और गोदामों से कुट्टू का आटा खरीदा गया था।

पुलिस ने विद इन टू ऑवर्स जो है 22 दुकानों को ऐसे चिन्ह्ति किया है। 22 दुकानों पर लगातार पुलिस प्रशासन की संयुक्‍त टीम, खाद्य विभाग की टीम ने रेड करके सभी जितने भी आटे और उसके अंतर्गत खाद्य पदार्थ थे, उसको जब्‍त कर लिया है। ऐसे लोग जो वहां बेचने वाले थे उनको थाने में पूछताछ के लिए बैठा लिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल जाकर मरीजों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिनके कारण से यह घटना हुई है। इतने लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से कह दिया गया है कि उनके खिलाफ जांच करके कठोर से कठोर कार्रवाई करें तो हमारा पूरा फोकस रहेगा कि किसी भी कीमत पर इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो यह जो घटना हुई है इस घटना की पूरी जांच करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *