भारतीय वायुसेना आज ग्रीस में शुरू हो रहे बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-25 INIOCHOS-25 में भागीदारी करेगी
भारतीय वायुसेना आज से ग्रीस में शुरू हो रहे बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-25 INIOCHOS-25 में भागीदारी करेगी। बारह दिन चलने वाले इस अभ्यास की मेजबानी ग्रीस की हेलेनिक वायु सेना कर रही है। यह अभ्यास एलिस के ऐतिहासिक क्षेत्र एंड्राविडा एयर बेस पर आयोजित किया जाएगा। अभ्यास 11 अप्रैल तक चलेगा। भारतीय वायु सेना के विमानों में युद्धक विमान-आईएल-78 और सी-17 विमान के साथ एसयू-30 एमकेआई युद्धक विमान शामिल हैं।
इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना की परिचालनगत क्षमताओं को सशक्त बनाने, परस्पर जानकारी और भागीदार देशों में व्यापक समन्वय को भी बढ़ावा मिलेगा।