insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Air Force will participate in the multinational air exercise INIOCHOS-25 starting in Greece today
Defence News भारत

भारतीय वायुसेना आज ग्रीस में शुरू हो रहे बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-25 INIOCHOS-25 में भागीदारी करेगी

भारतीय वायुसेना आज से ग्रीस में शुरू हो रहे बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनीयोकॉस-25 INIOCHOS-25 में भागीदारी करेगी। बारह दिन चलने वाले इस अभ्‍यास की मेजबानी ग्रीस की हेलेनिक वायु सेना कर रही है। यह अभ्‍यास एलिस के ऐतिहासिक क्षेत्र एंड्राविडा एयर बेस पर आयोजित किया जाएगा। अभ्‍यास 11 अप्रैल तक चलेगा। भारतीय वायु सेना के विमानों में युद्धक विमान-आईएल-78 और सी-17 विमान के साथ एसयू-30 एमकेआई युद्धक विमान शामिल हैं।

इस अभ्‍यास में भारतीय वायु सेना की परिचालनगत क्षमताओं को सशक्‍त बनाने, परस्‍पर जानकारी और भागीदार देशों में व्‍यापक समन्‍वय को भी बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *