insamachar

आज की ताजा खबर

Uttarakhand The doors of Badrinath Dham opened today at 6 am with Vedic chanting.
भारत मुख्य समाचार

उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह छह बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गये

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह छह बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बद्रीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन के लिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष इंतजाम किये गये हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारों धाम अब श्रद्धालुओं के लिये खुल गये हैं। इससे पहले केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट दस मई को खोले गये थे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया, “आज प्रातः काल 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है, कपाट खुलने के समय थोड़ी बारिश भी हुई लेकिन श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई। हमारी प्रथम अभिषेक पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से की गई है। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *