बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू; 121 निर्वाचन क्षेत्रों में एक हजार तीन सौ चौदह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन जिलों में पटना, वैशाली, नालंदा, भोजपुर, मुंगेर, सारण, सीवान, बेगूसराय, लखीसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं। सवेरे 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा।
इस बीच, चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और महागठबंधन तथा अन्य राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी भागलपुर और अररिया में आज रैली करेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और मधुबनी ज़िलों में चुनावी रैली करेंगे।
महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी प्रसाद यादव आज मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया ज़िलों में रैलियों को संबोधित करेंगे।




