insamachar

आज की ताजा खबर

LOk Sabha Poll
चुनाव भारत मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न, इस चरण में 62.84 प्रतिशत मतदान दर्ज

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज शाम साढ़े सात बजे तक लगभग 62 दशमलव आठ चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में नौ राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए।

आठ बजे तक आंध्र प्रदेश में 68 दशमलव एक दो, बिहार में 55 दशमलव नौ शून्‍य और तेलंगाना में 61 दशमलव तीन नौ प्रतिशत वोट डाले गए। जम्‍मू कश्‍मीर में रिकार्ड 36 दशमलव पांच आठ प्रतिशत, झारखंड में 63 दशमलव तीन सात और मध्‍यप्रदेश में 68 दशमलव छह तीन प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्‍ट्र में 52 दशमलव सात पांच, ओडिसा में 63 दशमलव आठ पांच, उत्‍तर प्रदेश में 57 दशमलव आठ आठ और पश्चिम बंगाल में 75 दशमलव नौ चार प्रतिशत वोट डाले गए।

आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, उत्‍तर प्रदेश की 13, महाराष्‍ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ – आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और केन्द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर की एक लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। चौथे चरण में एक हजार सात सौ सत्रह उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होगा।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चौथे चरण में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 36 दशमलव पांच आठ प्रतिशत मतदान हुआ जो कई दशकों में सबसे अधिक है। चदूरा, चाह-ए-शरीफ, गांदरबल, कंगन, खानसाहिब और शोपियां विधानसभा क्षेत्रों में 45 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए। बडगाम, गांदरबल, पुलवामा और शोपियां में पूरी तरह शांतिपूर्ण और बडी संख्‍या में मतदान हुआ।

आयोग ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, तेलंगाना के चंपापेट में एक मतदान अधिकारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। त्वरित संज्ञान लेते हुए आयोग ने तेलंगाना के मुख्‍य चुनाव अधिकारी को मृतक मतदान अधिकारी के परिवार को अनुग्रह राशि के तत्काल वितरण का निर्देश दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *