प्रयागराज महाकुंभ में आज जनजातीय सांस्कृतिक समागम 2025 के तहत युवा कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से आठ हजार से अधिक आदिवासी युवा भाग ले रहे हैं।
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष घोषित किया गया है। इसी के तहत पांच दिनों तक चलने वाले जनजातीय सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य जनजातीय मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि दुनिया में जितने भी बदलाव हुए हैं वे युवाओं के कारण हुए हैं। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करें।
ये परदे के पीछे से जो समाज को दिग्भ्रमित करने वाली राष्ट्र, धर्म, संस्कृति विरोधी शक्तियां हैं और उनको पहचानने की आवश्यकता है, पहचान कर हमको सामाजिक समरसता और राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए हमको सामूहिक रूप से अपने विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में हमें प्रयत्न करने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी जनजातीए युवाओं ने जनजातीए संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रदेशों के 25 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो जनजातीए समाज के लोगों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस जनजातीए सांस्कृतिक समागम के दौरान देशभर के 120 सांस्कृतिक नृत्य दल अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक जापान और चीन की यात्रा…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक…
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य विभाग के तहत बागान बोर्डों -…
नीति आयोग ने आज इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के सहयोग से 'रीथिंकिंग…
एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए भारत को एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (एआईबीडी) के कार्यकारी…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के गया में 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाली…