विदेश-सचिव विक्रम मिस्री ने आज काठमांडू में नेपाल की विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा से भेंट की
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज काठमांडू में नेपाल की विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा से भेंट की। उन्होंने आपसी हित के द्विपक्षीय मामलों और सभी क्षेत्रों में भारत-नेपाल आपसी सहयोग और मजबूत करने पर चर्चा की।
विक्रम मिस्री ने नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत-नेपाल सहयोग और बढ़ाने के बारे में चर्चा की।
भारत और नेपाल के बीच सदियों पुरानी सभ्यता, सांस्कृतिक और आपसी संबंध हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत हुआ है। भारत सरकार की सहायता से नेपाल में प्रमुख बुनियादी ढांचे और संपर्क-परियोजनाएं पूरी हुई हैं और नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।