बिज़नेस

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अपने नए कार्यालय के साथ-साथ नई पहलों का भी उद्घाटन किया

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI ) ने आज नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अपने नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सचिव और NIXI के अध्यक्ष एस कृष्णन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर MeitY के अतिरिक्त सचिव भुवनेश कुमार, MeitY के संयुक्त सचिव सुशील पाल और MeitY के संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार राजेश सिंह भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम भारत के इंटरनेट बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और डिजिटल विकास को बढ़ावा देने के लिए NIXI के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम था।

इस कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में, MeitY सचिव ने NIXI द्वारा की गई कुछ पहलों का भी अनावरण किया, जैसे .in मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रारों के लिए एक फेस्टिव ऑफर , जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं में .in डोमेन को अपनाने में तेज़ी लाना है । उन्होंने उल्लेख किया कि NIXI को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि NIXI इस क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए तैयार है क्योंकि इसकी भूमिका को अभी फिर से परिभाषित किया जा रहा है।

वित्त वर्ष 23-24 के लिए NIXI की CSR मूल्यांकन रिपोर्ट

इस समारोह में वित्त वर्ष 23-24 के लिए NIXI की CSR मूल्यांकन रिपोर्ट का भी शुभारंभ किया गया। इस रिपोर्ट में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। रिपोर्ट में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने, इंटरनेट पहुंच का विस्तार करने और सामुदायिक विकास में योगदान देने में NIXI के कार्य को दर्शाया गया। रिपोर्ट में भविष्य के लक्ष्यों को भी रेखांकित किया गया, जिसमें भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था और सामाजिक सशक्तिकरण पहलों का समर्थन करने के लिए NIXI की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई।

टीसीआईएल के साथ रणनीतिक समझौता

इस कार्यक्रम में NIXI SSL प्रमाणपत्र प्राधिकरण (SSL CA) के कार्यान्वयन के लिए मेसर्स टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी विश्वसनीय SSL प्रमाणन सेवाएँ प्रदान करके , सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन सुनिश्चित करके और उपयोगकर्ता के भरोसे को मजबूत करके पूरे भारत में इंटरनेट सुरक्षा को बढ़ाएगी ।

इस अवसर पर NIXI के सीईओ डॉ. देवेश त्यागी ने कहा कि अभी तक हमने 41 लाख डोमेन बुक किए हैं और हमारा अगला लक्ष्य 50 लाख तक पहुंचना है जो कि एक बहुत बड़ा लक्ष्य होगा। हमारे पास देश भर में 77 एक्सचेंज पॉइंट हैं जो हमारे डेटा को देश के भीतर ही रखने में मददगार साबित हुए हैं। हम इन एक्सचेंज पॉइंट को बढ़ाने के लिए एक नई योजना लाने की भी योजना बना रहे हैं।

NIXI के बारे में

19 जून 2003 को स्थापित, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एक गैर-लाभकारी (धारा 8) कंपनी है। इसका काम भारत में इंटरनेट की पहुंच और अपनाने को बढ़ाना है, इसके लिए विभिन्न बुनियादी ढाँचे के पहलुओं को सुविधाजनक बनाना है ताकि इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र को आम जनता द्वारा प्रबंधित और उपयोग किया जा सके।

NIXI के अंतर्गत चार सेवाएं शामिल हैं: इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स के निर्माण के लिए इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स (IXPs), .in डोमेन डिजिटल पहचान के निर्माण के लिए .IN रजिस्ट्री, IPv4 और IPv6 पते अपनाने के लिए IRINN, तथा डेटा भंडारण सेवाओं के लिए NIXI-CSC के अंतर्गत डेटा सेंटर सेवाएं।

Editor

Recent Posts

भारतीय तटरक्षक बल के जहाज सक्षम तीन दिवसीय यात्रा के लिए सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया पहुंचा

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल का अपतटीय गश्ती जहाज सक्षम समुद्री सहयोग को सशक्त करने और…

9 घंटे ago

DPIIT और एस्टी लॉडर कंपनियों ने भारत में उन्नत सौंदर्य नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए साझेदारी की

उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) और द एस्टे लॉडर कंपनीज इंक (ईएलसी) ने…

9 घंटे ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिन के आधिकारिक दौरे के तहत मॉरीशस के प्रधानमंत्री…

11 घंटे ago

भारतीय वायुसेना के उपयोग हेतु लो-लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार (अश्विनी) के लिए BEL के साथ 2,906 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए

रक्षा मंत्रालय ने देश की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को और सशक्त बनाने के सरकार के…

11 घंटे ago

भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में जनवरी 2025 में 5.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के त्वरित अनुमान हर महीने की 12 तारीख को (या यदि…

11 घंटे ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया।…

11 घंटे ago