Defence News

भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की पांचवीं बैठक मनीला में आयोजित की गई

भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की पांचवीं बैठक 11 सितंबर, 2024 को मनीला में आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और उनके समकक्ष फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अवर सचिव इरिनियो क्रूज़ एस्पिनो ने की।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक रुप से चर्चा की। सह-अध्यक्षों ने 10 सितंबर, 2024 को आयोजित तीसरी सर्विस-टू-सर्विस बातचीत के नतीजों की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई वृद्धि पर प्रसन्नता जताई।

रक्षा सचिव ने अपने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए फिलीपींस सरकार के सेल्फ रिलायंस डिफेंस पॉस्चर एक्ट की सराहना की। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए भी इसी प्रकार का दृष्टिकोण रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस दृष्टिकोण के तहत भारत, रक्षा क्षेत्र लगातार अपनी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ा रहा है और दुनिया भर में उपकरणों का निर्यात कर रहा है।

रक्षा सचिव ने उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन में भारतीय रक्षा उद्योग के साथ साझेदारी करने के लिए फिलीपींस को आमंत्रित किया। फिलीपींस ने भी सुनिश्चित आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक हिस्सेदारी वाली साझेदारी में निवेश के अवसरों को आमंत्रित किया। उन्होंने भारत की कार्यप्रणाली और रक्षा उद्योग के स्वदेशीकरण की सराहना भी की।

दोनों पक्षों ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक-दूसरे का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने निकट भविष्य में व्हाइट शिपिंग इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज के संचालन और मनीला स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा विंग खोले जाने की भी सराहना की।

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस में, भारत के लिए एक समन्वयक देश के रूप में फिलीपींस का स्वागत करते हुए, रक्षा सचिव ने बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। भारत और फिलीपींस के संबंध मजबूत और बहुआयामी हैं, जिनका रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों में विस्तार हुआ है।

यात्रा के दौरान रक्षा सचिव ने फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा सचिव (फिलीपींस के रक्षा मंत्री) गिल्बर्ट एडुआर्डो गेरार्डो कोजुआंग्को टिओडोरो जूनियर से भी मुलाकात की और उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शुभकामनाएं भी दीं। इससे पहले, फिलीपींस के सशस्त्र बलों के मुख्यालय में रक्षा सचिव का पूरे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया।

जेडीसीसी कंस्ट्रक्ट की स्थापना भारत और फिलीपींस के बीच रक्षा सहयोग पर आधारित समझौता ज्ञापन के अनुसार की गई है, जिस पर वर्ष 2006 में हस्ताक्षर किए गए थे। राजनयिक संबंधों के 75वें वर्ष और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के 10 वर्षों में, जेडीसीसी की सह-अध्यक्षता को बढ़ाकर सचिव स्तरीय कर दिया गया है।

Editor

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित आंतरिक वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा समर्पित की

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय…

4 मिन ago

फोर्टिफाइड चावल: सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से निपटने के लिए केंद्र की महत्वाकांक्षी पहल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं आदि सहित…

7 मिन ago

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार का उद्घाटन किया

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में नीति आयोग…

51 मिन ago

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-530B (पैकेज-4) के बरेली-बदायूं खंड के 4-लेन निर्माण के लिए 1527 करोड़ रुपए स्वीकृत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम…

52 मिन ago

नमामि गंगे मिशन 2.0: उत्तर प्रदेश और बिहार में सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 4 बड़ी परियोजनाएं पूरी हुईं

नमामि गंगे मिशन 2.0 के तहत जल शक्ति मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी…

54 मिन ago