insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 10 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 10 जनवरी 2025

भुवनेश्‍वर में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन की खबर को लगभग सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है। अमर उजाला ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से सुर्खी दी है- युद्ध नहीं, बुद्ध में भविष्‍य।

राजधानी दिल्‍ली में बढते प्रदूषण के बीच फिर से ग्रैप-3 लागू होने की खबर देशबंधु में है। दिल्‍ली और एन सी आर में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल कार के इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध। बकौल राष्‍ट्रीय सहारा कल का औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 357 दर्ज किया गया।

हरिभूमि लिखता है- 26 जनवरी को कर्तव्‍य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह देखेंगे गांव के सरपंच और सडक बनाने वाले मजदूर। रक्षा मंत्रालय ने समारोह में शामिल होने के लिए दस हजार विशेष अतिथियों में इन्‍हें भी दिया मौका।

देशभर के विश्‍वविद्यालयों में अब उद्योगपति और नौकरशाह भी बन सकेंगे कुलपति। अभी तक शिक्षाविदों को ही नियुक्‍त किया जाता है कुलपति।

प्रयागराज में आस्‍था और आधुनिकता के महाकुंभ की खबर लगभग सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित की है। हिंदुस्‍तान की सुर्खी है संगम की रेत में मंदिर और महल के नजारे, महाकुंभ की दिव्‍यता और भव्‍यता को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- महाकुम्‍भ पर देश और दुनिया के कई संस्‍थान करेंगे शोध। हार्वड-स्‍टेनफोर्ड विश्‍वविद्यालय के अलावा, ऐम्‍स, आई.आई.टी., आई.आई.एम. कतार में।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *