insamachar

आज की ताजा खबर

Israeli PM Benjamin Netanyahu announced sending a team to Qatar to negotiate a ceasefire agreement in Gaza
अंतर्राष्ट्रीय

कतर में इस्राइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष युद्धविराम वार्ता का पहला दौर बिना किसी समझौते के समाप्त

इस्राइल और हमास के बीच कतर में संघर्ष विराम वार्ता का पहला दौर, बिना किसी समझौते के समाप्‍त हो गया है। फलीस्‍तीनी सूत्रों ने यह जानकारी दी। कतर के दोहा में हुई वार्ता का उद्देश्‍य संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर किसी कारगर समझौते तक पहुचना था। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू के वॉशिंगटन रवाना होने से ठीक पहले संघर्ष विराम पर बातचीत फिर शुरु हुई थी। प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने कहा कि इस्राइली वार्ताकारों को स्‍पष्‍ट निर्देश दिया गया है कि संघर्ष विराम समझौता इस्राइल को स्‍वीकृत शर्तों पर होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अमरीकी राष्‍ट्रपति के साथ उनकी बातचीत से अधिक बंधकों की रिहाई और गजा में संघर्ष रोकने के समझौते तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

इस बीच, इस्राइल ने कल देर रात यमन के पश्चिमी होदेइदाह प्रांत में लाल सागर बंदरगाहों पर लगातार कई हवाई हमले किए। हाल के महीनों में इस्राइल ने यमन में प्रमुख बंदरगाहों और बुनियादी ढांचे पर कई हमले किए हैं। हूती विद्रोहियों का भी इस्राइल की ओर मिसाइलें दागना जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *