insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi newspaper 15 June 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 15 जून 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्‍मेलन में कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विश्‍व के कई बडे नेताओं से मुलाकात को सभी समाचार पत्रों ने अपने मुख पृष्‍ठ पर सचित्र प्रकाशित किया है। जनसत्‍ता लिखता है- जी-7 सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा-पूरी कोशिश है कि 2047 के विकसित भारत में समाज का कोई भी वर्ग पीछे न छूटे। दैनिक ट्रिब्‍यून ने सूर्खी दी है- जी-7 शिखर सम्‍मेलन में आर्टिफिश‍ियल इंटेलिजेंस पर देश की नीति रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा – मानव-केन्द्रित दृष्टिकोण से बेहतर भविष्‍य की ओर भारत।

वहीं राष्‍ट्रीय सहारा ने शिखर सम्‍मेलन में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की से प्रधानमंत्री की मुलाकात को सचित्र प्रकाशित करते हुए लिखा है- रूस-यूक्रेन युद्ध पर वार्ता व कूटनीति से बनेगी बात।

साल में दो बार होंगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, शिक्षा मंत्रालय ने अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इसे कराने की मंजूरी दी – दैनिक जागरण ने दिया है।

कुवैत अग्निकांड में मारे गये भारतीयों के शव स्‍वदेश लाए गए, सभी अखबारों में है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- कुवैत से भारत पहुंचे 45 ताबूत, हर आंख हुई नम। जनसत्‍ता ने सचित्र प्रकाशित करते हुए लिखा है- वायु सेना का विमान भारत पहुंचा, कुवैत से भारतीयों के शव कोच्चि और दिल्‍ली लाए गए।

अमर उजाला सहित सभी अखबारों ने सेना को पहले स्‍वदेशी आत्‍मघाती ड्रोन नागास्‍त्र-वन की पहली खेप मिलने को अपने मुख पृष्‍ठ पर सचित्र प्रकाशित किया है।

जनसत्‍ता हाल-ए-मौसम शीर्षक से लिखता है- पांच दिन उत्‍तर भारत में गर्मी से राहत नहीं, देश में लू के दिन बढे।

उधर राजस्‍थान पत्रिका ने अपने मुख पृष्‍ठ पर खुशखबर शीर्षक से दिया है- मानसून कर सकता है पिछले साल की भरपाई अल नीनो छूमंतर मेघ जल्‍द जमकर बरसेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *