insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 27 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 27 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

दिल्‍ली में वि‍वेक विहार इलाके में बेबी केयर सेंटर में लगी आग में सात नवजात और तीन लोगों की मौत, आज के कई अखबारों की पहली सुर्खी है। अमर उजाला ने बताया है- भूतल पर सिलेंडरों में अवैध रूप से ऑक्‍सीजन भरते समय हुआ हादसा। एक के बाद एक फटे आठ सिलेंडर। देशबन्‍धु की सुर्खी है- कई नवजात शिशुओं को बचाव अभियान चलाकर इमारत से निकाला। हरिभूमि ने लिखा है- अस्‍पताल के पास नहीं था सेफ्टी लाइसेंस। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- राजकोट के बाद दिल्‍ली। नवभारत टाइम्‍स ने इसी खबर के साथ गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का बयान दिया है- मैन मेड डिजास्‍टर है राजकोट हादसा।

पांच साल में यूसीसी लागू करने और सितम्‍बर से पहले जम्‍मू- कश्‍मीर में चुनाव कराने के गृह मंत्री के बयान ने भी अखबारों का ध्‍यान खींचा है।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्‍डेय को एक माह का सेवा विस्‍तार दिए जाने को जनसत्‍ता सहित कई अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला की हेडलाइन है- सभी फर्जी अंतर्राष्‍ट्रीय कॉल रोकें कंपनियां, ठगी की घटनाओं के मद्देनजर दूरसंचार कंपनियों को केन्‍द्र ने दिया निर्देश।

वीर अर्जुन ने एक अध्‍ययन के हवाले से बताया है कि बिहार में शराब बंदी से हिंसा के 21 लाख मामलों में कमी। पत्र ने साथ ही लिखा है- इस प्रतिबंध ने राज्‍य में 18 लाख पुरुषों को अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्‍त होने से रोका।

हिन्‍दुस्‍तान ने महराष्‍ट्र में गर्मी के चलते धारा-144 लागू होने की खबर दी है। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- असम में पहली बार लू का अलर्ट। देशबन्‍धु ने पहले पृष्‍ठ के बॉक्‍स में लिखा है- चक्रवात रेमल की वजह से भारी बारिश के आसार। कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद।

कान फिल्‍म महोत्‍सव में निर्देशक पायल कपाडिया के ग्रां प्री जीतकर इतिहास रच देने की खबर भी अखबारों में है।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरी बार चैम्पियन बनने को अनेक अखबारों ने पहले पृष्‍ठ पर सचित्र दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *