insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 28 May 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 28 मई 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

अंतिम चरण के चुनाव में धुआंधार प्रचार और एक-दूसरे पर पलटवार के साथ वादों को भी अखबारों ने रोचक शीर्षकों के साथ पहले पन्‍ने पर दिया है।

जनसत्‍ता और अमर उजाला ने सुप्रीम कोर्ट का बडा फैसला शीर्षक से लिखा है – घोषणापत्र में मतदाताओं को आर्थिक मदद का वादा भ्रष्‍ट आचरण नहीं।

मौसम के अंदाज पर दैनिक भास्‍कर ने लिखा है – पारे के तेवर, कई शहरों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री पहुंचा, गर्मी के तेवर कम होने के आसार नहीं, जून भी तपेगा। नवभारत टाइम्‍स की बडी खबर है – भीषण गर्मी से राहत, 30 मई के बाद मॉनसून सामान्‍य या बेहतर रहने का अनुमान। राजस्‍थान पत्रिका ने बडे अक्षरों में लिखा है – सूरज ने दिखाए तेवर, कहीं महा गर्मी तो कहीं तूफान का कहर।

चक्रवाती तूफान से हुई तबाही को अखबारों ने पहले पन्‍ने पर चित्र के साथ विस्‍तार से दिया है, लिखा है – बुनियादी ढांचे और संपत्ति को भारी नुकसान। दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है – 135 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाओं और भारी बारिश ने मचाई तबाही। त्रिपुरा और कोलकाता में उडानें रद्द होने की खबर भी साथ ही है।

घरेलू बाजार में उतार-चढाव के बाद सोमवार को कारोबार में पहली बार 76 हजार का आंकडा और निफ्टी की ऐतिहासिक 23 हजार की ऊंचाई आज अखबारों की बडी खबर है। हालांकि पत्र लिखते हैं -मुनाफा वसूली के बाद गिरावट के साथ बाजार बंद।

दिल्‍ली के सभी अस्‍पतालों में आग से निपटने के उपायों की जांच के आदेश हिन्‍दुस्‍तान के पहले पन्‍ने की बडी खबर है।

दैनिक भास्‍कर ने रोचक खबर दी है – जापान में शहर के लोगों को खेती से जोडे रखने के लिए धान रोपने का पर्व मनाया जाता है जहां लोग बच्‍चों के साथ धान रोपाई के लिए जाते हैं ताकि लोग खेती का महत्‍व भूल ना जाएं।
देशबंधु और अमर उजाला ने लिखा है – कार्मिक मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि डी आर डी ओ के अध्‍यक्ष डॉ. समीर कामथ को एक वर्ष का सेवा विस्‍तार मिला।

दैनिक जागरण लिखता है – दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 31 मई तक शुरू हो जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *